वर्तमान में ऊर्जा की जरूरत बहुत ही बढ़ गयी है जिनको पूरा करने के लिए कोयला भंडार ही केवल पर्याप्त संसाधन नहीं है यह कभी न कभी ख़त्म होगा तथा इससे पर्यावरण में प्रदूषण भी बहुत ज्यादा होता है जिस कारण केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देते हैं इन्हीं में से सौर ऊर्जा प्रमुख है। ग्रीन ऊर्जा के बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं इससे पर्यावरण में प्रदूषण भी नहीं होता है तथा इसको सेटअप करने में केवल एक बार का ख़र्चा आता है उसके बाद यह जीवन भर तक आपको ऊर्जा देते रहते हैं। इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
एक समय था जब उत्तर प्रदेश में केवल 4-5 घंटो की बिजली ही उपलब्ध होती थी लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा 24 घंटे बिजली उपलब्ध करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का शुभारम्भ किया जा रहा है उन्ही में से एक उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना है।
अगर आप भी सौर ऊर्जा सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँगे की आप इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से जुडी सभी जानकारियों के बारे में आज विस्तृत चर्चा करेंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना
UP की राज्य सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा सहायता योजना को शुरू किया गया। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा गरीब वर्ग के श्रमिक मज़दूरों को बिजली उपलब्ध करने के लिए सौर ऊर्जा सहायता योजना को शुरु किया गया। राज्य की बहुत बड़ी आबादी गरीबी के नीचे अपना गुजर बसर कर रही है उनके पास बिजली के कनेक्शन लगाने तक के पैसे उपलब्ध नहीं हैं।
राज्य के श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा सहायता योजना शुरू की गयी। इस योजना के तहत हर श्रमिक परिवार को बिजली कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा, तथा ऊर्जा से संबंधित सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।
इसे भी देखें :- उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के कुछ बिन्दु
योजना का नाम | सौर ऊर्जा सहायता योजना |
आर्टिकल | उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना आवेदन |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक परिवार जिनके घरो में बिजली का साधन नहीं है |
उद्देश्य | राज्य के सभी श्रमिक परिवारों के घरों में सौर ऊर्जा की व्यवस्था करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | upbocw.in |
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना का उद्देश्य
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिक परिवारों को सौर ऊर्जा के मदद से सभी घरो में बिजली को पहुंचाना है जिससे बिजली से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाए। सरकार इस योजना की मदद से श्रमिकों को फ्री में बिजली का कनेक्शन तो देगी ही और साथ साथ में पर्यावण को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है।
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना के लाभ
- UP सौर ऊर्जा सहायता योजना के तहत सभी श्रमिक परिवारों को मुफ्त में सोलर ऊर्जा के कन्नेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
- सौर ऊर्जा को एक बार उपयोग आ जाने के बाद श्रमिक परिवारों की काफी हद तक मुश्किलें आसान हो जाएंगी।
- UP सौर ऊर्जा सहायता योजना के तहत श्रमिक परिवारों को दो एलईडी बल्ब, एक डीसी टेबल, एक सोलर पेनल चार्जिंग कंट्रोल, और एक मोबाइल चार्जर भी दिया जाएगा।
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास श्रमिक कार्ड होना आवश्यक है।
- अगर किसी परिवार के पास पहले से ही इस योजना के तहत सोलर लाइट/लालटेन ली हो तो वह परिवार इस योजना का लभ नहीं उठा सकता है।
- UP सौर ऊर्जा सहायता योजना के तहत श्रमिक पति-पत्नी तथा माता-पिता योजना के पात्र होंगे।
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- श्रमिक कार्ड (labor card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- राशन कार्ड (Ration card)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान (signature/thumb impression)
इसे भी देखें :-उत्तर प्रदेश शौचालय सहायता योजना
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- UP सौर ऊर्जा सहायता योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर “योजना आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना पंजीकृत मंडल चुनना होगा।
- इसके बाद आपको योजना का चयन करने के लिए आएगा जिसमे आपको UP सौर ऊर्जा सहायता योजना को चयन करना होगा।
- अब आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा।
- अब आपको आवेदन पत्र खोले के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन पत्र खोले के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी कुछ जानकारियों को भरना होगा।
- जानकारियों को भरने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को भी उपलोड करना होगा।
- अंत में आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- UP सौर ऊर्जा सहायता योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी श्रम कार्यालय/तहसील/विकास खंड अधिकारी/तहसीलदार के कार्यालय में जाना होगा।
- कार्यालय से आपको आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
- आवेदन पत्र मिल जाने के बाद आपको अपनी जानकारियों को भरना होगा।
- जानकारियों के भर जाने के बाद आवेदन पत्र में मांगे गए दस्तावेजों की सलंग्न प्रति आपको आवेदन पत्र के साथ अटैच करनी है।
- अटैच करने के बाद आपको अंत में अपना हस्ताक्षर करना होगा।
- अब आपको कार्यालय में जाकर इस आवेदन पत्र को जमा कर देना होगा।
- इस तरह से आप आसानी से ऑफलाइन के तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है ?
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना में आवेदन करने के लिए कौन कौन दस्तावेज चाहिए ?
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ कौन ले सकता है ?
क्या इस योजना का लाभ किसी अन्य राज्य के लोग भी प्राप्त कर सकते हैं ?
UP सौर ऊर्जा सहायता योजना के क्या क्या लाभ हैं ?