दिल्ली मोहल्ला बस योजना: यात्रियों को मिलेगी घर के कोने तक ट्रांसपोर्ट की सुविधा

देश की राजधानी दिल्ली स्वयं में एक केंद्र शासित प्रदेश भी है। दिल्ली सरकार द्वारा अपने राज्य में निवास करने वाले नागरिकों को सुविधाएँ प्रदान करने के लिए परिवहन से जुडी एक योजना की घोषणा की गयी है, इस योजना का नाम है दिल्ली मोहल्ला बस योजना।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना से राज्य के नागरिकों की यात्रा को सुविधाजनक एवं आसान बनाया जायेगा। योजना से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हमारे द्वारा दी जाएगी।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना
आर्टिकल दिल्ली मोहल्ला बस योजना
राज्य दिल्ली
उद्देश्य राज्य में परिवहन की सुविधाएँ मोहल्ले तक प्रदान करना
लाभार्थी दिल्ली में निवास करने वाले नागरिक
माध्यम
आधिकारिक वेबसाइट
हेल्पलाइन 1800 11 8181

दिल्ली मोहल्ला बस योजना क्या है?

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में Delhi Mohalla Bus Scheme की घोषणा की गयी थी। इस योजना से दिल्ली के नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। यह बस सुविधा यात्रियों को उनके मोहल्ले से प्राप्त हो जाएगी जिस से राज्य में प्रत्येक मोहल्ले को परिवहन मार्ग से लिंक किया जायेगा।

इस योजना में दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा 9 मीटर की छोटी इलेक्ट्रिक बसें उन सभी मार्गों पर चलवाई जाएँगी जहां 12 मीटर चौड़ाई की बसें नहीं जा सकती हैं। योजना के प्रारम्भ होने पर दिल्ली में 100 बसें इस योजना के अंतर्गत चलाई जाएँगी। 2025 तक बसों की कुल संख्या 2180 तक हो जाएगी।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के लिए बजट

Delhi Mohalla Bus Scheme को संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने 28,556 करोड़ रुपये की धनराशि को बजट सत्र 2023-24 में निर्धारित किया है। इस राशि से सरकार बसें खरीदेगी। जहां भी राज्य में इन बसों का संचालन किया जायेगा वहां सड़कों की स्थिति सुधारी जाएगी।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के उद्देश्य

दिल्ली मोहल्ला बस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को घर तक परिवहन सुविधा प्रदान करना है। इस योजना से राज्य की परिवहन व्यवस्था को प्रबल बनाना है। Delhi Mohalla Bus Scheme से नागरिकों को आवगमन करने में आसानी हो सके।

मोहल्ला बस योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • दिल्ली में रहने वाले नागरिकों को बस सेवा आसानी से प्रदान होगी जिस से उन्हें आवागमन में परेशानियां नहीं होंगी।
  • दिल्ली मोहल्ला बस योजना में नागरिकों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा (इलेक्ट्रिक बस) प्रदान की जाएगी।
  • इलेक्ट्रिक बसों से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा।
  • योजना में चलने वाली बसों का चार्जिंग पॉइंट उनके बस डिपो में ही उपलब्ध हो जायेगा।
  • इस योजना में चलने वाली बसों का साइज 9 मीटर तक होगा जिस से वे हर मोहल्ले में आवागमन करेगीं।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी विशेष धर्म, विशेष जाति या विशेष समाज का कोई भेदभाव नहीं होता है।

लाभार्थी बनने की पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त दिल्ली में रहने वाला कोई भी नागरिक कर सकता है।
  • Delhi Mohalla Bus Scheme के लिए कोई विशेष पात्रता नहीं है।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के अंतर्गत चलने वाली बसों में परिवहन करने के लिए आपको किसी भी आवश्यक दस्तावेज की जरूरत नहीं है। आम बसों के सफर जैसे ही आप इसमें सफर कर सकते हैं।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना में आवेदन करें

Delhi Mohalla Bus Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आप के मोहल्ले में बस आएगी आप उसमें परिवहन कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ शुल्क देना पड़ेगा। जैसा की आम बसों में होता ही है।

Delhi Mohalla Bus Scheme FAQ

दिल्ली मोहल्ला बस योजना का उद्देश्य क्या है?

दिल्ली में रहने वाले हर नागरिक को मोहल्ले तक बस सेवा प्रदान करना।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कौन हैं?

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत हैं।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

दिल्ली परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1800118181 है।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना में कितनी बसें चलाई जाएँगी?

योजना की शुरुआत में 100 बसे चलेंगी एवं 2025 तक बसों की संख्या 2180 तक हो जाएगी।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना में किस प्रकार की बसें चलेंगी?

नीले और हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसें इस योजना का भाग हैं।

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के लिए 2023-24 का बजट कितना रहा?

28,556 करोड़ रूपये
हेल्पलाइन

योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप दिल्ली परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800 11 8181 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment