दुनिया के कई देशों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं इनमे सरकारी तथा सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर प्रयास कर रहे हैं। इसी की तर्ज पर बेहतर पर्यावरण के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा E-Cycle Scheme को शुरू करने का फैसला लिया है जो की बहुत ही अच्छा फैसला है। इसके तहत 17 अप्रैल नोएडा दिवस को ई-साइकिल योजना की भेंट नोएडा निवासियों को दिया जाएगा। इसके तहत नोएडा प्राधिकरण के तरफ से सारी तैयारियां कर ली गयी हैं जो की अब अंतिम रूप में है।
इस योजना के तहत एक एप को लॉन्च किया जाएगा तथा विभिन्न जगहों पर चर्जिंग स्टेशन और E-Cycle Point Noida से जुड़ी हुई सभी व्यवस्थाओं को ठीक किया जा रहा है। इस योजना के तहत आपको नोएडा E-Cycle से 15 रूपये में 30 मिनट के उपयोग की सुविधा मिल सकेगी। 30 मिनट के बाद आपको 1 रूपए प्रति मिनट किराया देना होगा। अगर आप भी ई-साइकिल योजना के तहत सभी जानकरियों को पाना चाहते हैं तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की नोएडा अथॉरिटी के द्वारा कब से इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया है तथा इसके लिए आपको कितने रूपये देने होंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
E-Cycle Scheme
शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से E-Cycle Scheme Noida पर कई दिनों से कार्य चल रहा था। इसके तहत नोएडा अथॉरिटी के द्वारा एक नयी अपडेट दी गयी है, तजा जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में 17 अप्रैल 2023 को नोएडा दिवस के मौके पर सड़कों पर ई-साइकिल चलती हुई नजर आएगी। प्राधिकरण के द्वारा शहर में लगभग 62 जगहों से E-Cycle Scheme के संचालन के लिए एजेंसियों का चयन किया गया है।
आपको इस ई-साइकिल को चलने के लिए 30 मिनट के समय के लिए मात्र 15 रूपये देने होंगे इसके बाद अगर अधिक समय के लिए आपको यह साईकिल चाहिए तो 30 मिनट के बाद आपको 1 रुपए प्रति मिनट का किराया देना होगा। अगर आप साईकिल चलते समय कहीं जाम में फंस जाते हैं तो आपको आपको केवल 50 पैसे प्रति मिनट चार्ज देने होंगे, इसके अलावा अगर आपकी E-Cycle कहीं भी रस्ते में तकनीकी खराबी आ जाती है तो मेकेनिक के द्वारा मौके पर पहुँच को ग्राहक को दूसरी ई-साइकिल दी जाएगी। इस ई-साइकिल की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, तथा बिना बैटरी वाली E-Cycle 60 किलो से अधिक वजन की नहीं होगी।
E-Cycle Noida Scheme कार्यान्वयन
आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिसंबर 2021 से किसी एजेंसी के नहीं मिलने की वजह से यह योजना अब तक रुकी हुई थी, लेकिन अब अंततः अप्रैल के महीने में इस योजना को शुरू करने का फैसला ले लिया गया है। सभी साइकिलों के संचालन का ज़िम्मा एक ही एजेंसी को दिया गया है, जानकारियों के अनुसार इस एजेंसी ने 310 E-Cycle मंगवा ली हैं। इसलिए पहले चरण में सरकार के द्वारा 310 साइकिलों को चलने का निर्णय लिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर में 62 जगहों पर ई डॉकिंग स्टेशन बना दिए गए हैं, जिनको बनाने में लगभग 2 करोड़ रूपये खर्च किए गए।
इसे भी देखें >>>> YEIDA प्लॉट योजना: ऑनलाइन आवेदन करें
अधिकारियों से मिली जानकारीयों के अनुसार हर स्टेशन पर 10 E-Cycle खड़ी रहेंगी, ऐसे में सभी स्टेशनों पर 620 ई-साइकिल चलाने की योजना है, लेकिन फ़िलहाल पहले चरण में 310 साइकिलों का संचालन किया जाएगा। इसके कार्यन्वयन के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इस ई-साईकिल में फ्रंट और बैक साइड में रिफ्लेक्टर लगे होंगे तथा इसकी सीट को आप अपने अनुसार ऊपर नीचे कर सकते हैं और साथ में इस ई-साईकिल पर जीपीएस सिस्टम (GPS System) भी लगाया जाएगा।
इतने शुल्क में मिलेगी ई-साइकिल
लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले 299 रूपये सुरक्षा के तौर पर रखना होगा। यूजर को इस साईकिल को चलाने के लिए सबसे पहले एक एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको एक क्यूआर कोड दिया जाएगा जिससे आप उस एप के द्वारा स्कैन करके चला सकते हैं। इस साईकिल को शुरू करने के लिए भी आपको इस एप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी। आप इसका एक माह का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं जो की आपको 1499 रूपये का मिलेगा। जो भी यूजर इन ई-साईकिल को चलाना चाहता है उसे इसके साथ चार्जर भी उपलब्ध कराया जाएगा, यह वाहन केवल डेड घंटे के भीतर ही पूर्ण तरीके से चार्ज हो जाता है।
इस बार चार्ज करने के बाद आप इसे 40 किमी तक आसानी से चला सकते हैं। क्षतिग्रस्त या दुर्घटना होने पर इन वाहनों का बिमा भी किया गया है, अगर कोई यूजर जानबूझकर इस साईकिल को नुकसान पहुंचाता है तो उससे 33000 रूपये वसूले जाएंगे। टर्बन मोबिलिटी सीईओ अनुराज श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया है की 30 मिनट के लिए 15 रूपये और उसके बाद केवल 1 रूपये प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा, तथा जाम के समय केवल 50 पैसे प्रति मिनट के दर से चार्ज किया जाएगा।
इन जगहों पर मिलेगी e-cycle की सुविधा
E-Cycle Scheme सालों से लटकी हुई थी लेकिन अब अंततः इस योजना को नोएडा दिवस को शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है, जिसमे की शुरू के चरणों में लगभग 30 जगहों पर चर्जिंग प्वॉइंट लगाए जाएंगे। नोएडा अथॉरिटी के द्वारा सेक्टर 3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 2 एसबीआई बैंक, सेक्टर 29 ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर 12 जेड ब्लॉक मार्केट, सेक्टर 25 मार्केट, सेक्टर 6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर 20 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर 21 A नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 18 बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कंपलेक्स, सेक्टर 16 एपीजे स्कूल, सेक्टर 30 जिला अस्पताल के पास व नोएडा के अन्य सेक्टर पर इस सुविधा को उपलब्ध करवाया जाएगा।
E-Cycle Scheme से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)
E-Cycle Scheme क्या है ?
E-Cycle Scheme के तहत कितने ई-साइकिलों को मंगाया जाएगा ?
E-Cycle Scheme के तहत कितने चर्जिंग स्टेशन लगेंगे ?
E-Cycle Scheme कब से शुरू हो रही है ?
E-Cycle Scheme के तहत ई-साइकिल को चलने के लिए कितना शुल्क देना होगा ?