भारत देश में महिलाओं के विषय में नागरिकों की रूढ़िवाद सोच में परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाए संचालित की जाती है। जिसका लाभ प्राप्त करके महिलाये समाज में सम्मानित जीवन यापन करने में सक्षम हो रही है।
वर्तमान समय में आज भी ऐसे कई स्थान है, जहाँ महिलाओं को उचित एवं पुरुषों के समान अधिकार नहीं प्रदान किये जाते है। ऐसे में नागरिकों को जागरूक करने का सबसे पहला दायित्व सरकार के कन्धों पर जाता है, इसलिए सरकार महिलाओं एवं बच्चियों को संरक्षित करने के लिए कई आर्थिक एवं सामाजिक मदद योजनाए शुरू करती है।
Government Scheme for Girls से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
लड़कियों के लिए सरकारी योजना
प्राचीन काल में महिलाओं पर कई प्रकार के अत्याचार किये जाते थे, जैसे :- भ्रूण हत्या, बाल विवाह, सती प्रथा एवं शिक्षा का आभाव इत्यादि। ऐसी पुरानी सोच के कारण महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को अपने जीवन का एक भाग मान लिया था। लेकिन सरकार द्वारा इन सभी रूढ़िवादी विचारों का विरोध करते हुए सरकार कई लाभकारी योजनाओं को संचालित करती रहती है।
लड़कियों के लिए सरकारी योजना के कारण महिलाओं को बोझ नहीं माना जायेगा। सरकार महिलाओं के जन्म से लेकर शिक्षा पूरी होने तक, विवाह के लिए एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार इत्यादि की सेवा मुहैया करवाने का प्रयास कर रही है।
लड़कियों के लिए सरकारी योजना (Government Scheme for Girls) के माध्यम से बालिकाओं को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
Top 10 Government Scheme For Girls Highlights
आर्टिकल | लड़कियों के लिए सरकारी योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई है | राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
देश | भारत |
लाभार्थी | देश की महिलाये एवं बालिकाएं |
लड़कियों के लिए सरकारी योजना उद्देश्य
सरकार द्वारा संचालित की गई लड़कियों के लिए सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर न रहना पड़े। साथ ही वह आर्थिक रूप से सक्षम बन सके।
लड़कियों के लिए शीर्ष 10 सरकारी योजना
- सुकन्या समृद्धि योजना
- यूपी बालिका मदद योजना
- लाडली बहना आवास योजना
- मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
- झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
- महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना
- झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना
- मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर की बेटियों के लिए वित्तीय बचत करने के उद्देश्य से संचालित की गई है। योजना के माध्यम से देश के माता पिता इस अपनी नवजात बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रतिमाह या प्रतिवर्ष वित्तीय निवेश करके जरुरत पड़ने पर उपयोग में ला सकते है।
स्कीम के तहत उम्मीदवार माता-पिता 250 रूपये से 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते है। यह राशि निवेश लाभार्थी अपनी बेटी के 21 वर्ष की आयु तक जमा कर सकते है।
यूपी बालिका मदद योजना
यूपी बालिका मदद योजना के माध्यम से राज्य के उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत माता-पिता की पुत्री को सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा जिससे उनके माता-पिता भरण पोषण बेहतर तरीके से करने में सक्षम हो सके।
स्कीम के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक उम्मीदवार परिवार की दो पुत्रियों को सरकार द्वारा लाभान्वित किया जायेगा। योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित की गई है।
लाडली बहना आवास योजना
लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य की उन बेटियों को लाभ प्रदान करने के लिए संचालित की गई है। जिन्हे PM आवास योजना के तहत निवास स्थान का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। इस योजना के माध्यम से बेघर या कच्चे मकानों में निवास कर रही महिलाओं को मकान सेवा से लाभान्वित किया जायेगा।
योजना की घोषणा दिनांक 9 सितम्बर 2023 में की गई है। जिस कारण स्कीम में आवेदन करना संभव नहीं है।
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत दिनांक 1 अप्रैल 2023 में की गयी इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। सरकार द्वारा लाभार्थियों को कुल 25000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
स्कीम के तहत प्रदान की जाने वाली राशि बालिकाओं को दो किस्तों में प्रदान की जाएगी। स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में सरकार द्वारा 12500 रुपये प्रदान किये जायेंगे एवं दूसरे वर्ष में भी 12500 रुपये प्रदान किये जायेगे। राज्य की लगभग 43 लाख बालिकाओं को सरकार द्वारा स्कीम के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य की गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की बेटियों को उनके विवाह पर कन्यादान के रूप में 30,000 रुपये की आर्थिक अनुदान प्रदान किया जायेगा। अनुदान राशि की सहायता से बालिकाए अपने भविष्य के वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन पैसों से स्वरोजगार स्थापित कर सकती है।
स्कीम के माध्यम से बालिकाओं के माता-पिता (अभिभावकों) आर्थिक रूप से राहत प्रदान की जा सकेगी। अथवा वह अपने उस धनराशि से विवाह के लिए लिया गया ऋण भी चुकता कर सकते है।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाली बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार प्रदान करने के लिए बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की शुरुआत की गई है। योजना के माध्यम से उम्मीदवार बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 36,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र की दूरस्थ इलाकों में निवास करने वाली बालिकाओं को एक नई पहचान प्रदान की जाएगी एवं वह शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार को गरीबी से आजाद करने में सक्षम हो सकेंगी। साथ उन्हें आर्थिक रूप से किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गई है। राज्य के ऐसे आर्थिक गरीबी से जूझ रहे परिवार जिनके परिवार में दो या दो से अधिक पुत्रियाँ है। उन्हें सरकार द्वारा 21 हजार रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। जिससे बालिकाओं के परिवार वालों को बेटियों के भरण-पोषण करने के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना की शुरुआत महाराष्ट्र के वित्तीय मंत्री देवेंद्र फडनवीस द्वारा 9 मार्च 2023 में राज्य की बालिकाओं को शिक्षा का अधिकारी प्रदान करने के लिए की गई है। योजना के माध्यम से राज्य की बेटियों को 18 वर्ष की आयु होने के पश्चात 75,000 रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
जिससे उन्हें अपने उचस्तर की शिक्षा के लिए अपने माता-पिता या अभिभावकों पर निर्भर नहीं रहना पड़े। जिससे बालिकाएं बिना किसी आर्थिक कमी के अपने सपने पुरे कर सके।
झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना
झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना की शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य को ऑनलाइन घपलों से संरक्षित रखने के लिए शुरू की गई है। जिससे राज्य में साइबर क्राइम जैसी दुर्घटनाओं पर नियंत्रिण लाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
राजस्थान सरकार ने राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह पेंशन की राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत की है। स्कीम के तहत राज्य की विधवा महिलाये, तलाकशुदा महिलाये एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन राशि प्रदान करके लाभान्वित किया जायेगा।
योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को उनकी आयु के अनुसार ही पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। जिसके लिए सरकार द्वारा 500 रूपये से 1500 रूपये प्रतिमाह तक का शुल्क निर्धारित किया जायेगा।
लड़कियों के लिए सरकारी योजना संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
Government Scheme For Girls का लाभ क्या है ?
लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
Government Scheme For Girls के तहत उद्देश्य क्या है ?
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?