आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें? इसके बारे में बताने जा रहें है। पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा अधिकांश सरकारी बैंको में प्रदान की जाती है जबकि कुछ ऐसे बड़े प्राइवेट बैंक भी है जिनमे पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा दी जाती है। एक सरकार की एक बचत योजना है। एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खुलवाकर अपना पैसा जमा करके बचत की जा सकती है। इस योजना की सुविधा आम जन के लिए शुरू की गई है।
यहाँ हम आपको बताएंगे SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें? एसबीआई में खाता खुलवाने में कौन-कौन-से दस्तावेज लगते है। इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। How to open PPF account in SBI से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –
यह भी देखें :- एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर
SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें?
जैसे कि आप सभी जानते होंगे डाकघर में पीपीएफ अकाउंट खोला जाता है ठीक इसी प्रकार आप बैंकों में भी पीपीएफ अकाउंट खोल सकते है। पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा अधिकांशतः सरकारी बैंकों द्वारा दी जाती है हालांकि कुछ प्राइवेट बैंक भी पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करते है। जानकारी के लिए बता दें पीपीएफ योजना भारत सरकार की एक बचत योजना है। पीपीएफ अकाउंट में से पैसा निकालने, जमा करने आदि के लिए कुछ नियम बनाये गए है। साथ ही जानकारी के लिए बता दें जिन ग्राहकों का पीपीएफ अकाउंट एक साल से अधिक पुराना है वे ग्राहकों अपनी जमा के 25 प्रतिशत भाग तक लोन ले सकते है। अगर आप SBI में अपना PPF Account खोलना चाहते है तो आपकी नेट बैंकिंग एक्टिवेट होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप अपना पीपीएफ अकाउंट खोल सकते है।
How to open PPF account in SBI 2023 Highlights
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें से सम्बंधित जानकारी देने जा रहें है। जिनके बारे में आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
आर्टिकल का नाम | SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें? |
साल | 2023 |
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
अकाउंट खोलने का मोड़ | ऑनलाइन |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
वे इच्छुक उम्मीदवार जो एसबीआई में अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते है उन्हें खाता खुलवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों (Important Documents) की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही SBI में PPF अकाउंट खोला जा सकता है। ये जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- एड्रेस प्रूफ : बिजली/पानी का बिल, पासपोर्ट, राशनकार्ड, गैस की रसीद, बैंक पासबुक और पिछले तीन महीने का स्टेटमेंट
- नॉमिनी फॉर्म
- पासपोर्ट (यदि नहीं है तो फॉर्म 60/61 जमा कर सकते है)
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
उम्मीदवारों को एसबीआई में पीपीएफ खाता खोलने के लिए तय की गई कुछ आवश्यक पात्रता पूरी करनी होगी। इन पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही SBI में PPF अकाउंट खोल सकते है। जानिए क्या है SBI में PPF अकाउंट खोलने के लिए तय की गयी पात्रता एवं शर्तें –
- भारत देश का कोई भी नागरिक SBI में PPF अकाउंट खुलवा सकते है।
- बच्चे के लिए उनके अभिभावक उसके नाम से पीपीएफ अकाउंट खोलने के हक़दार होंगे और अभिभावक उस खाते के संरक्षक होंगे। बच्चों की आयु 18 साल होने पर उन्हें बैंक खाते का संचालन सौंप दिया जाएगा। यानी उन्हें माइनर से मेजर कर दिया जाएगा।
SBI में PPF खाता खोलने के लाभ एवं इसकी विशेषताएं
यहाँ हम आपको बताएंगे एसबीआई में पीपीएफ खाता खोलने से क्या लाभ है और इसकी क्या विशेषताएं है। अगर आप भी एसबीआई में अपना पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट खोलने के इच्छुक है तो आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है। SBI में PPF खाता खोलने के लाभ एवं इसकी विशेषताएं निम्न प्रकार है –
- पीपीएफ खाताधारक अपनी जमा राशि पर 25 % तक का लोन ले सकते है।
- केवल एक व्यक्ति के नाम से एक ही खाता खुल सकता है।
- एसबीआई में पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए जरूरी है कि आपका एसबीआई में पहले से बचत खाता खुला हुआ हो।
- पीपीएफ खाता खोलने और इसमें निवेश करने में कोई जोखिम नहीं होता क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित योजना है।
एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक शर्ते
उम्मीदवार ध्यान दें ऐसे नागरिक जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड) अकाउंट खोलने के इच्छुक है यहाँ हम उनके लिए पीपीएफ अकाउंट खोलने से सम्बंधित कुछ आवश्यक शर्तों के विषय में बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बतायी गयी शर्ते निम्न प्रकार है –
- उम्मीदवारों का स्टेट बक ऑफ़ इंडिया (SBI) पहले से बचत खाता खुला होना चाहिए।
- खाताधारकों का आधार उनके बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है।
- पीपीएफ अकाउंट खुलवाने वाला उम्मीदवार भारतीय नागरिक ही होना चाहिए। एनआरआई पीपीएफ अकाउंट खोलने हेतु पात्र नहीं माने जाएंगे।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए। क्योंकि अकाउंट खोलते समय वेरिफिकेशन के लिए इसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
- पीपीएफ अकाउंट केवल सिंगल पर्सन के लिए ही खोला जाता है। इसमें जॉइंट अकाउंट नहीं खोला जा सकता है।
SBI में PPF अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?
वे इच्छुक उम्मीदवार जो SBI में PPF अकाउंट खोलना चाहते है यहाँ हम उनके लिए पीपीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया उपलब्ध करा रहें है। हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से अपना SBI में Online PPF Account Open कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –
- एसबीआई में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- होम पेज पर आपको Personal Banking का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको Login to Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन डिटेल्स भरने के विकल्प आएंगे जैसे – यूजर का नाम, पासवर्ड। जैसा कि नीचे दिए ये चित्र में दिखाया गया है –
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- अब आपको ओटीपी दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नेट बैंकिंग का होम पेज खुल जाएगा।
- यहाँ आपको ऊपर Request & Enquiry का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जिनमे से आपको New PPF Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज में आपके सामने पीपीएफ आकउंट खोलने के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- फॉर्म में आपको पूछी गई समस्त जानकारी सही-सही और ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको नीचे दिए ये Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका पीपीएफ खाता खुल जाएगा और उसके बाद आपको इसका प्रिंट निकाल कर बैंक में जाकर जमा कर देना है।
- कम से कम 1000 रूपये की राशि से आप एसबीआई में अपना पीपीएफ अकाउंट खोल सकते है।
- इस प्रकार आपकी SBI में PPF अकाउंट ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
एसबीआई में ऑफलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें ?
उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप भी एसबीआई में अपना पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट ऑफलाइन माध्यम से खोलना चाहते है तो यहाँ हम आपको पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट ऑफलाइन खोलने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना खाता खोल सकते है। जानिए एसबीआई में ऑफलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें ? क्या है पूरी प्रक्रिया –
- सबसे पहले उम्मीदवार SBI की बैंक शाखा में जाना होगा।
- वहां से आपको फॉर्म A प्राप्त करना होगा। इसके अलावा आप इस लेख में उपलब्ध फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
- फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी सही-सही और ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको केवाईसी दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी।
- फॉर्म को पूरी तरह से तैयार करने के बाद बैंक में जमा करवा दें।
- इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपने फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
- सभी जानकारी सही होने के बाद बैंक अधिकारी द्वारा पीपीएफ खाता खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
- इसके बाद आपको पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम 500 रूपये देने होंगे जिससे आपका खाता खोला जाएगा। अधिकतम आप कितनी भी राशि जमा करके खाता खोल सकते है।
- उसके बाद आपको बैंक द्वारा एक पासबुक दी जाएगी।
- इस पासबुक में आपके लेनदेन का विवरण दर्ज होगा।
- इस प्रकार आपकी पीपीएफ अकाउंट ऑफलाइन खोलने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
Yono lite App से SBI पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें ?
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Yono lite App से SBI पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें ? इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- सबसे पहले उम्मीदवार Yono lite App ओपन करें।
- यहाँ आपको अपना पिन एंटर करके लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन आएंगे आपको PPF Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Apply For PPF Account पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गई समस्त जानकारी सही-सही भरनी होगी।
- यदि आप नाबालिग है तो minor के आगे टिक करें और यदि आप नाबालिग नहीं है तो major के आगे टिक करें।
- इसके बाद आपको बैंक ब्रांच कोड नंबर (जहाँ आप पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहते है) दर्ज करें।
- उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको नॉमिनी की जानकारी दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद फॉर्म का प्रीव्यू देखें और यदि सभी जानकारी सही है तो कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें।
- कन्फर्म करने के बाद आपकी स्क्रीन पर your application has been successfully submitted with the reference number : PF0******* मैसेज आएगा।
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लेना है।
- उसके बाद फॉर्म को डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक शाखा में 500 रूपये के साथ जमा करवा दें।
- इस प्रकार आप पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आवेदन कर सकते है।
How to open PPF account in SBI 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर
SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें?
PPF की फुल फॉर्म क्या है ?
एक व्यक्ति के नाम पर कितने पीपीएफ अकाउंट खुल सकते है ?
क्या बच्चे भी अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते है ?
एसबीआई में ऑफलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें ?
हेल्पलाइन नंबर
जैसे कि इस लेख में हमने आपसे SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें? 2023 से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिये जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।