दिल्ली निवासियों को पानी बिल में राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना को शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत उन सभी उपभोक्ताओं को लाभ दिया जायेगा जिनके पिछले बिल का भुगतान अत्यधिक रह गया है।
पिछले कुछ समय से दिल्ली के नागरिकों के पानी का बिल अत्यधिक आ रहा है, जिससे सेटल करने और नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट करने का निर्णय लिया है।
योजना के माध्यम से दिल्ली राज्य सरकार राज्य के 11 लाख उपभोक्ताओं को पानी बिल से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
दिल्ली सरकार राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए ऐसी ही कई योजनाओं को संचालित करती है, जिनमे से एक दिल्ली प्रीमियम बस योजना भी है जिसके माध्यम से नागरिकों को सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक से राहत मिलेगी।
दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना
दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा 13 जून 2023 में राज्य के नागरिकों की पानी के बिल से संबंधित परेशानियों के निवारण के लिए की गई थी।
योजना के माध्यम से जिन उपभोक्ताओं के पानी बिल में कोई गलती है या गलत मीटर रीडिंग हुई है, उन सभी के नुकसान का भुगतान राज्य सरकार करेगी। साथ ही उपभोक्ताओं का जितना भी बिल फालतू गया है उन सभी को योजना का माध्यम से वन टाइम सेटलमेंट किया जायेगा।
घोषणा में राज्य सरकार ने नागरिकों को सूचित करते हुए बताया की योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2023 में की जाएगी। योजना को केवल तीन महीने के लिए जारी किया जायेगा। स्कीम के अंतर्गत राज्य के कुल 11.7 लाख पानी उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जायेगा। इसमें से 20 हजार लीटर निशुल्क पानी का प्रयोग करने वाले उपभोक्ता शामिल है।
साथ ही राज्य के ऐसे नागरिक जिनका बिल ठीक नहीं था ऐसे 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को बोर्ड के ऑफिस जाने आवश्यकता नहीं होगी। यह कार्य सरकार द्वारा स्वयं किया जायेगा।
Delhi One Time Settlement Scheme highlight
योजना | दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना |
किसक द्वारा शुरू की गई | राज्य के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल |
लाभ | राज्य में 7 लाख उपभोक्ता के पानी बिल होंगे जीरो |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी लॉन्च नहीं की गई है। |
दिल्ली के 11.7 लाख उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाएगी
स्कीम की घोषणा करते समय मुख्यमंत्री जी ने राज्य के नागरिकों को आश्वासन प्रदान करते हुए कहा की कोरोनाकाल के कारण राज्य के नागरिकों की बिल रीडिंग बहुत ख़राब आयी है कुछ उपभोक्ताओं का बिल भुगतान अधिक हो गया है।
साथ ही कुछ ऐसे उपभोक्ता भी है, जिनकी मीटर की रीडिंग नहीं हो पाई थी। जिस कारण राज्य के मीटर रीडर्स द्वारा गलत मीटर रीडिंग के कारण लोगों के गलत बिल बने।
दिल्ली में डोमेस्टिक मीटर की समस्या वाले पानी उपभोक्ता करीब 27 लाख है और बिल में एरियर्स वाले पानी उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 11.7 लाख है।
इन सभी नागरिकों की समस्या को हल करने के लिए One Time Settelment Yojana लाई गई है। जो कि तीन महीने की समयावधि तक ही लागू की जाएगी।
बकाया बिल को दो श्रेणियों में बांटा गया
योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाले बकाया राशि को दो श्रेणियों में विभाजित किया जायेगा :-
- प्रथम श्रेणी
राज्य के ऐसे उपभोक्ता जिनकी 2 या दो से अधिक रीडिंग सही हुई है, साथ ही मीटर रीडर ने उपभोक्ता के घर जाकर उसकी संतुष्टि के पश्चात ही रीडिंग ली है।
अगर व्यक्ति की पानी की राइडिंग दो है तो दोनों का डिफ़रेंस चेक किया जायेगा लेकिन अगर आवेदक की दो से अधिक रीडिंग है, तो बीच वाली रीडिंग्स का एवरेज निकाला जायेगा। उसके आधार पर ही उपभोक्ता की पानी बिल की रीडिंग गलत मानी जाएगी।
इसके बाद उपभोक्ता के द्वारा जितने महीने का बिल नहीं भरा गया होगा। उसका भुगतान अन्य नए बिलों में जोड़ दिया जायेगा।
- दूसरी श्रेणी
राज्य के ऐसे नागरिक जिनके पास औसत रीडिंग मौजूद नहीं है उन सभी के बिल के लिए उनके पड़ोसियों का बिल देखा जिनका घर उपभोक्ता के घर के समान आकार का होगा जिसके माध्यम से उपभोक्ता के पानी का बिल का हिसाब किया जायेगा।
आवश्यक पात्रताएं
- केवल दिल्ली के मूल निवासी नागरिक इसके लिए पात्र है।
- स्कीम के अंतर्गत आवेदक को अपने तीन महीने के नए पानी के बिल में हिसाब पूरा करना होगा।
दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरुआत कब की जाएगी ?
One Time Settelment Yojana की शुरुआत किसने की है ?
दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना का लाभ क्या है ?
One Time Settelment Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस लेख में हमने आपके साथ दिल्ली की दिल्ली वन टाइम सेटलमेंट योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।