पीएम मोदी रोजगार मेला– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के युवाओं को रोजगार देने हेतु एक महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है। 22 अक्टूबर 2022 को नरेंद्र मोदी वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सुबह 11 बजे Rozgar Mela Yojana का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत फेज के तहत लाभार्थी युवाओं को अपॉइंटमेंट लैटर प्रदान किया जायेगा। प्रथम चरण में 75 हजार कैंडिडेट को अपॉइंटमेंट लैटर प्राप्त होगा। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी जॉब प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी रोजगार मेला योजना (PM Modi Rozgar Mela)
PM Modi Rozgar Mela– को लेकर मोदी जी ने 14 जून 2022 को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी की वर्ष 2023 तक केंद्र सरकार अपने विभिन्न विभागों में 10 लाख लोगो को रोजगार प्रदान करेगी। रोजगार मेला योजना के अंतर्गत केंद्र के 38 डिपार्टमेंट में 10 लाख भर्ती की जाएगी। Rozgar Mela को लेकर मोदी जी ने यह निर्णय स्वयं विभागों और मंत्रालयों में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस की समीक्षा करने के बाद लिया है।
नागरिकों का कल्याण करने एवं देश के युवा नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में पीएम मोदी की प्रतिज्ञा को पूरा करने की राह में यह एक विशेष कदम होगा। सभी मिनस्ट्री और विभाग मिशन मोड में पीएम मोदी जी के निर्देश पर कई विभागों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में कार्य कर रहे है।
रोजगार मेला योजना के तहत केंद्र के 38 मंत्रालयों और संबद्ध विभागों में मिलेंगी नौकरियां
38 विभागों में शामिल होंगे ये कर्मचारी
PM Modi Rozgar Mela का शुभारंभ होते ही 22 अक्टूबर को जिन कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लैटर मिलेगा उन्हें भारत सरकार के 38 मंत्रालय और विभागों में नियुक्त किया जायेगा। कैंडिडेट Group – A, Group – B (Gazetted), Group – B (Non-Gazetted) और Group – C के पदों पर भर्ती प्राप्त करेंगे। इस योजना के अंतर्गत कैंडिडेट को इन पदों पर नियुक्त किया जायेगा जिसमें शामिल है।
- केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक (central armed forces personnel)
- उप निरीक्षक (sub-Inspector)
- कांस्टेबल (constable)
- एलडीसी (LDC)
- स्टेनो (steno)
- पीए (PA)
- आयकर निरीक्षक (income tax inspector)
- एमटीएस आदि।
मिशन मोड़ में यह भर्ती मंत्रालय और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी ,एसएससी ,रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के तहत की जाएगी। तुरंत भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस को काफी सरल और टैक्नीकली कोम्पेंटेंट बनाया गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
पीएम मोदी रोजगार मेला योजना में आवेदन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना में मोदी जी के द्वारा कहा गया है की Rozgar Mela के तहत भर्तियां मिशन मोड के जरिये की जाएगी। कैंडिडेट की जल्द नियुक्ति करने के लिए ‘रोजगार मेला’ में चुनाव प्रक्रिया को सरल और तकनीकी सक्षम बनाया गया है।
PM Modi Rozgar Mela FAQ
पीएम रोजगार मेला का शुभारंभ कब हुआ ?
प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत कितने लोगो को रोजगार दिया जायेगा ?
PM Modi Rozgar Mela के अंतर्गत कैसे नियुक्ति की जाएगी ?
प्रथम चरण में रोजगार मेला के अंतर्गत कितने कैंडिडेट को अपॉइंटमेंट लैटर दिया जायेगा ?
रोजगार मेला योजना भर्ती कितने मंत्रालयों में की जाएगी ?