प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023: PMRPY Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार अपने बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023 लेकर आयी है।

जिससे देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सके। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवको के लिए रोजगार के नए-नए आयाम खोले जायेंगे।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना PMRPY Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना PMRPY Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए भारत सरकार ने PMRPY की शुरुआत की है। Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana के माध्यम से रोजगार के बहुत से अवसर सृजित होंगे।

इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं या फिर जो युवा अपना रोजगार खोलना चाहते हैं उन्हें कैसे लाभ मिलेगा उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या इसमें पात्रता होगी, इसका उद्देश्य क्या है, लाभ इसमें क्या होंगे इन सभी चीज़ों के बारे में आज के इस आर्टिकल में बताएँगे। आप पूरे आर्टिकल को पढ़ें और इस योजना का लाभ उठाएं।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023

देश में केंद्र सरकर द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत देश के युवाओं के लिए नए रोजगार प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। योजना की घोषणा वर्ष 2016 में की गई थी।

लेकिन योजना को अस्तित्व में 1 अप्रैल 2018 को लाया गया। इसके अंतर्गत EPS में 8.33% व EPF 3.67% का योगदान किया जायगा। प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के बहुत से लाभ हैं।

EPFO के अंतर्गत रजिस्टर्ड संस्थान इसका लाभ उठा सकते हैं, इसका लाभ प्राप्त करने के लिए श्रम पोर्टल के तहत एक LIN नंबर होना चाहिए।

आपका आधार UAN से लिंक होना ज़रूरी है और सैलरी 15 हजार से कम होना चाहिए। सिर्फ नए रोजगार के लिए ही इस योजना लाभ प्रदान किया जाएगा।

और इसका लाभ लेने के लिए किसी भी ऑफिस में जाने की ज़रूरत नहीं है, सभी चीज़ें ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध हैं।

PMRPY Scheme 2023

योजना का नामप्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
विभाग का नामश्रम रोजगार मंत्रालय
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यरोजगार के अवसर को बढ़ावा देना
लाभार्थीभारत के नागरिक
आवेदन माध्यमऑनलाइन
लॉन्च की गई1 अप्रैल 2018 को
ऑफिसियल वेबसाइट click here
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023

PM Rojgar Protsahan Yojana उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा PM Rojgar Protsahan Yojana को लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य देश में धीरे-धीरे बेरोजगारी को खत्म करना है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था और देश के नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।

वर्तमान समय में देश में लगभग सभी युवा ऐसे हैं जो उच्च कोटि की शिक्षा लेकर भी बेरोजगार बैठे हैं नौकरी करके उन्हें उतना वेतन नहीं मिल पाटा जिसमें वो संतुष्ट हों। ऐसे में वे लोग खुद का अपना स्टार्टअप यानी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।

पर किसी के घर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे लोग इसे शुरू करने से डरते हैं और रिस्क लेना नहीं चाहते। ऐसे में सरकार द्वारा इस समय पर प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ किया गया है।

जिसमें बेरोजगारों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों से कम ब्याज दर पे लोन मिलेगा जिस से वे अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे और अपने सपनों को एक नई उड़ान दे पायंगे।

PMRPY से देश के 1.21 करोड़ लोगों को लाभान्वित किया गया

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई PMRPY Scheme के माध्यम से देश में विभिन्न रोजगार का सृजन किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत सभी कर्मचारियों जिनको 15 हजार से काम वेतन मिलता है, उन्हें भारत सरकार द्वारा एम्प्लायर कंट्रीब्यूशन का 12 प्रतिशत 3 वर्षों तक प्रदान किया जाता है।

इस सूचना को श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने 6 दिसंबर 2021 को जनता के समक्ष रखा। योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 निर्धारित थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।

बाकी जिन अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन करवा लिया है उन्हें इस योजना का लाभ 3 वर्षों तक मिलता रहेगा।

PMRPY योजना के अंतर्गत करीब 2000000 लोगों तक लाभ पहुँचाने का अनुमान लगाया गया है।
PMRPY में 27 नवम्बर 2021 तक 1.53 लाख प्रतिष्ठानों के माध्यम से 1.21 करोड़ लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है।

PMRPY के बारे में सभी लोगों को इसका पता चल सके इसके लिए जागरूकता अभियान का सञ्चालन भी किया जा रहा है, जिससे कि अधिक मात्रा में देश के नागरिक इसका लाभ उठा सकें।

PM Rojgar Protsahan Yojana के key points

इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवाओं को इसके मुख बिंदुओं को ध्यान से पढ़ना है जिसके बाद आप इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हो-

  • प्रतिष्ठान को ECR भी प्रस्तुत करना होगा।
  • प्रतिष्ठान के पास वैध LIN नंबर भी होना चाहिए।
  • प्रतिष्ठान के पास ओर्गनइजेशनल पैन होना आवश्यक है।
  • प्रतिष्ठान को EPF एक्ट 1952 के तहत रजिस्टर्ड होना आवश्यक है।
  • बिजनेस/कंपनी के पास एक वैलिड बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
  • प्रतिष्ठान को ECR प्रस्तुत करना ज़रूरी है।
  • प्रतिष्ठान का PAN और LIN नंबर को सत्यापित किया जाएगा।
  • नए कर्मचारियों की जानकारी का वेरिफिकेशन UAN डेटाबेस के द्वारा किया जाएगा।
  • PMRPY के अंतर्गत सभी आवश्यक शर्तें पूरी होने के बाद एम्प्लोय को कवर दिया जाएगा।
  • सभी प्रकार के वेरिफिकेशन होने के बाद सिस्टम द्वारा संस्थान को दी जाने वाली धनराशि की गणना की जाएगी।
  • UAN को आधार से सत्यापित किया जाएगा और यह UIDAI और EPFO के माध्यम से किया जाएगा।
  • PMRPY योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए EPFO के माध्यम से एक मेनेजमेंट सिस्टम को शुरू किया जाएगा, जो मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट को एनालिटिकल रिपोर्ट उपलब्ध कराएगा।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लाभ व विषेशताएं

यहाँ पर हम आपको प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लाभ और विषेशताओं के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप इस योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हों तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें।

  • PMRPY योजना का वर्ष 2016 में में घोषणा हुए थी परन्तु इस योजना को 1 अप्रैल 2018 को अस्तित्व में लाया गया
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 8.33 प्रतिशत EPS का योगदान किया जाएगा और 3.67 प्रतिशत EPF का योगदान किया जाएगा।
  • PMRPY योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों को बैंक से लिए गए लोन पर 10-20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।
  • पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 10 लाख तक का लोन बैंकों द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • PMRPY योजना के माध्यम से श्रमिकों को संगठित क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा के लाभ प्रदान होंगे।
  • इस योजना में जो भी युवा अपना कोई नया व्यवसाय तो उसकी लागत 2 लाख होनी चाहिए।
  • पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और साथ ही बेरोजगारी दर में कमी देखने को मिलेगी।
  • PMRPY योजना सिर्फ तभी मिलेगा जब कर्मचारी का आधार नंबर UAN से जुड़ा हो और उसका वेतन 15 हजार से काम हो।
  • लाभार्थियों को योजना का लाभ उठाने के लिए श्रम पोर्टल में LIN नंबर का होना आवश्यक है।

पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

अगर आप पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर रहे हों तो आपको दिशा निर्देश के तहत पात्रता मापदंडों के अनुरूप होना आवश्यक है। जो भी इसके अनुरूप होगा वही इस योजना में आवेदन कर सकता है-

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक EPF के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड UAN से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय सालाना 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अगर आवेदक ने राष्ट्रीकृत बैंक से किसी भी प्रकार के ऋण भुगतान में डिफाल्टर रहे हैं तो आप इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • PMRPY योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए यह अनिवार्य है की प्रतिष्ठानों द्वारा नियुक्तियां की गई हो और ये सभी नियुक्तियां 1 अप्रैल 2016 या उसके बाद की हों।

PMRPY के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की पात्रता को पूरा करने के बाद आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। जिन्हें आप आवेदन करने से पूर्व ध्यान से देख लें।

  • आधारकार्ड
  • कर्मचारी पहचान पत्र
  • LIN नंबर
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पात्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जो भी पात्र उम्मीदवार पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, वो इस पोस्ट क्र द्वारा बताये गए स्टेप के आधार पर आसानी से आवेदन कर सकता है। नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें और इस योजना के लिए अप्लाई करें।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
  • अब आपके सामने होमपेज खुलेगा जिसमें दिए गए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स को ध्यान से भरना है और मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है।
  • अब अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो पाएगा।

Login करने की प्रक्रिया

  • पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा अब आपने लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
PMRPY Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
  • आपको LIN/PF और पासवर्ड दर्ज करना है जिसके बाद साइन इन बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका लॉगिन प्रोसेस पूरा हो चुका है।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित प्रश्न

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा लोगों को उनके संस्थानों में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस योजना का संचालन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। सरकार इस योजना से ये प्रयास कर कर रही है कि देश में रोजगार के ने अवसर उत्पन्न हों।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब की गई ?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की घोषणा वर्ष 2016 में की गई थी लेकिन इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2018 को हुई।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है और इसके लिए पात्रता क्या है ?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में वे सभी प्रतिष्ठान जो EPFO में रजिस्टर्ड हैं वो इस योजना लाभ लेने के पात्र है। प्रतिष्ठानों के पास एक वैध पैन और वैध बैंक अकाउंट नंबर हो और ये अनिवार्य है कि सभी प्रतिष्ठानों के पास श्रम सुविधा पोर्टल के तहत आवंटित LIN नंबर होना ज़रूरी है।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं ?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी-
आधारकार्ड, कर्मचारी पहचान पत्र, LIN नंबर, इनकम सर्टिफिकेट, पैन कार्ड
बैंक पासबुक, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो
जन्म प्रमाण पात्र, मूल निवास प्रमाण पत्र।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 18001-18005 है। यहाँ पर संपर्क करके आप योजना से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना पोर्टल पर लॉगिन कैसे करना है ?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना पर लॉगिन करने से पहले आपको सबसे पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। अब आपके सामने होमपेज खुलेगा जिसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक कर लेना है। अब आपको यहाँ पर LIN No/PF code और पासवर्ड भरना है उसके बाद साइन इन क्र लेना है आपका लॉगिन हो जाएगा।

हेल्पडेस्क

हमने अपने इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की है अगर इसके बाद भी आपके मन में इस योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल आता है या आपको प्रोसेस फॉलो करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके अपना सवाल रख सकते हो।

हम उम्मीद करते हैं कि पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना से जुडी हुई सभी जानकारियां आपको लाभदायक लगी होंगी और आप इस योजना के लिए आवेदन करने की सोच रहे हो यदि आप पात्र हो तो ज़रूर इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं।

Leave a Comment