प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए संचालित की गई है।
योजना के माध्यम से अशिक्षित एवं गरीबी रेखा से नीचे की ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा संबंधित उचित सेवाएं प्रदान की जाएगी।
योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सभी चिकित्सक सुविधाएं महिलाओं को निशुल्क प्रदान की जाएगी।
केंद्र सरकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाए संचालित करती है जिनमे से एक ESM Daughters Yojana भी है जिसके तहत सरकार बेटियों की शादी के लिए ₹50000 प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश की गर्भवती माताओं को लाभ प्रदन करने के लिए की गई है।
योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को उच्च गुणवत्ता युक्त प्रसव-पूर्व आवश्यक सुविधाएं एवं उचित देखभाल की सुविधा प्रदान की जाएगी।
स्कीम के माध्यम से देश की ग्रामीण क्षेत्र की गरीबी रेखा से नीचे की गर्भवती माताओं को लाभान्वित किया जायेगा। जिससे उनको आवश्यक सभी पोषक तत्व प्रदान किये जा सके।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को ‘I Pledge for 9 Scheme’ के नाम से भी जाना जाता है। क्योकि इस योजना में प्रत्येक माह की 9 तारीख को उम्मीदवार महिला का उचित चेकअप किया जाता है जिससे यह ज्ञात हो सके की माता और शिशु दोनों स्वस्थ है या नहीं।
स्कीम के माध्यम से उम्मीदवार महिला को यह सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। जिससे उन्हें वित्तीय खर्च की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। महिलाओं को अल्ट्रासाउंड सहित अन्य दवाइयाँ व सप्लीमेंट्स इत्यादि की सुविधा भी मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
साथ ही चिकित्सक द्वारा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करके उन्हें लाल स्टीकर लगाए जायेंगे एवं समान्य गर्भावस्था वाली महिलाओं को हरे स्टीकर लागए जायेंगे।
Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyaan highlights
योजना | प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान |
शुरुआत किसके द्वारा की गई है | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई है |
उद्देश्य | गर्भवती महिलाओं को सभी पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाना एवं मुफ्त चिकित्सक सुविधाएं प्रदान करना |
लाभार्थी | देश की गर्भवती महिलायें |
आधिकारिक वेबसाइट | (mohfw.gov.in) |
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य
योजना के माध्यम से केंद्र सरकार आर्थिक तंगी के कारण गर्भावस्था के समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती है, जिससे उनके शिशुओं को कुपोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है।
कुपोषण की समस्या को कम करने एवं माताओं को अनिवार्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।
पीएमएसएमए कार्यक्रम के तहत उपलब्ध सेवाएँ
इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को उनकी स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर स्टीकर दिए जायेंगे जिससे उनको किस प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करनी है यह ज्ञात हो सके।
- ग्रीन स्टीकर – इसके तहत उन सभी गर्भवती माताएं जो बिलकुल स्वस्थ है और जिन्हें कोई खतरा नहीं है।
- लाल स्टीकर – इस स्टीकर के माध्यम से वह गर्भवती महिलाये जो उच्च जोखिम गर्भावस्था में है।
- ब्लू स्टीकर – उन महिलाओं के लिए जिनको गर्भावस्था के साथ उच्च रक्तचाप(हाइपरटेंशन) है।
- पीला स्टीकर – उन महिलाओं के लिए जिनको गर्भावस्था के साथ मधुमेह, हाइपोथायरायडिज्म, एसटीआई की स्थिति है।
Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyaan के लाभ
- योजना के माध्यम से राज्य की महिलाये गर्भावस्था के समय निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जायेगीं।
- स्कीम के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन की जांच, शुगर के स्तर की जांच, वजन, खून की जांच और अन्य सामान्य जांचें बिना किसी शुल्क के लाभार्थी महिला को उपलब्ध करवाई जाएगी।
- योजना के माध्यम से भविष्य में आने वाले समय में बच्चों में कम पोषण के कारण पाए जाने वाले कुपोषण की रोकथाम की जा सकेगी।
- स्कीम के अन्तर्गत माताओं को गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।
- प्रतिमाह जाँच की सहायता से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना कम से कम होगी।
- योजना के तहत उम्मीदवारों को प्रदान किये जाने वाले स्टीकर के अध्यात्म से चिकित्सक को अपने रोगियों की समस्या की पहचान रहेगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण अशिक्षित महिलाओं को योजना के माध्यम से राहत प्रदान की जाएगी।
- स्कीम के तहत महिलाओं को सभी पौष्टिक तत्व एवं स्वस्थ्य सबंधित सेवाएं प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आवश्यक पात्रताएं
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- योजना में केवल गर्भवती महिलाओं को ही लाभ प्रदान किया जायेगा।
- केवल ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं इसके लिए योग्य हैं।
- स्कीम के तहत लाभ केवल 3 माह से 6 माह की गर्भवती महिलाओं को प्रदान किया जायेगा।
PMSMA आवेदन प्रक्रिया
अगर कोई महिला चिकित्सक आवेदन में अपना सहयोग प्रदान करके राज्य की महिलाओं की सहायता करने की इच्छुक है तो वह इस योजना के माध्यम से आवेदन करके योजना के तहत लाभ भी प्राप्त कर सकती है :-
- पीएमएसएमए में पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (mohfw.gov.in) में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करे के विकल्प में क्लिक करें।
- अब आपको प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गयी जानकारी को दर्ज करके submit विकल्प में क्लिक करें।
- इस प्रकार आपकी योजना में रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। साथ ही आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भी प्राप्त हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान लॉगिन प्रोसेस
- पीएमएसएमए लॉगिन हेतु आधिकारिक वेबसाइट (mohfw.gov.in) में प्रवेश करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आपको लॉगिन में क्लिक करना है।
- अब लॉगिन में अपनी यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करके submit में क्लिक करें।
- इस प्रकार से आप लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से संबंधित प्रश्न-उत्तर
PMSMA क्या है ?
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान लाभार्थी कौन है ?
Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyaan का लाभ प्राप्त करने का समय क्या है ?
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस लेख में हमने आपके साथ केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।