Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking | Darshan E-Pass Online Registration, Timings on gajananmaharaj portal

Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking– शेगांव गजानन मंदिर महाराष्ट्र राज्य का सबसे पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है। यह भारत के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक पवित्र मंदिर है। प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में संत गजानन महाराज मंदिर तीर्थ दर्शन के लिए यात्री आते है। जैसे की आप सभी लोग जानते है की कोरोना महामारी के समय में सभी मंदिरों के दर्शन के लिए प्रवेश बंद कर दिए थे। लेकिन कोरोना महामारी की स्थिति में कमी आने के कारण अब मंदिर पूजा समारोह एवं यात्रियों के दर्शन के लिए खुला है। यदि आप भी Shegaon Gajanan Maharaj जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है तो पोर्टल में जाकर कर सकते है।

Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking | Darshan E-Pass Online Registration, Timings on gajananmaharaj portal
Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking | Darshan E-Pass Online Registration, Timings on gajananmaharaj portal

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking Darshan E-Pass Online Registration से संबंधी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः बुकिंग एवं टाइमिंग से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Shegaon Gajanan Maharaj online pass booking

शेगांव गजानन मंदिर महाराष्ट्र के दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन के द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर बुकिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। सभी तीर्थ यात्री मंदिर के दर्शन के लिए अब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। श्रद्धालुओं के लिए मदिर के दर्शन के लिए बुकिंग हेतु www.gajananmaharaj.org पोर्टल को लॉन्च किया गया है। ताकि वह घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से मंदिर के दर्शन के लिए Darshan E-Pass बुक कर पाएं।

Shegaon Gajanan Maharaj के दर्शन हेतु सभी दर्शनार्थियों को जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आवेदन करना होगा। दर्शन के लिए मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सातो दिन खुला रहता है।

शेगांव गजानन महाराज मंदिर

आर्टिकल Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking
राज्य का नाममहाराष्ट्र
वर्ष2023
बुकिंगऑनलाइन
पोर्टलश्री गजानन महाराज संस्थान शेगांव
उद्देश्यश्रद्धालुओं को मंदिर के दर्शन के लिए
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान करना
दर्शन करने का समयसुबह 5 से रात 8 बजे तक
आधिकारिक वेबसाइटwww.gajananmaharaj.org
Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking

खाटू श्याम दर्शन ऑनलाइन बुकिंग

Maharashtra Shegaon Gajanan Maharaj

शेगांव गजानन महाराज जी के दर्शन करने के लिए मंदिर परिषद द्वारा कुछ दिशा-निर्देश जारी किये गए है। सभी भक्तजनों को मंदिर दर्शन के लिए जारी किये गए निर्देशों के अनुसार ही मंदिर के दर्शन करना होगा। मंदिर दर्शन के लिए सभी श्रद्धालुओं को अपना ई पास एवं आधार कार्ड अपने साथ में रखना अनिवार्य है। इसी के आधार पर उन्हें मंदिर दर्शन हेतु प्रवेश दिया जायेगा। अन्यथा दस्तावेज न होने पर उन्हें मंदिर दर्शन के लिए प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

श्री गजानन महाराज मंदिर के दर्शन के लिए दिशा निर्देश 

मंदिर प्रबंधन के द्वारा शेगांव गजानन महाराज मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किये गए है। जारी किये गए इन निर्देशों के अनुसार ही भक्तजन मंदिर के दर्शन के लिए मंदिर परिषद् में प्रवेश कर पाएंगे।

  • Shegaon Gajanan Maharaj जी के दर्शन के लिए सभी भक्तजनों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • यदि कोई भक्तजन ऑनलाइन बुकिंग करने में असमर्थ है तो वह ऑनलाइन के आलावा ऑफलाइन माध्यम से भी दर्शन टिकट बुक कर सकते है।
  • लेकिन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों से बचने के लिए उम्मीदवार को यह सलाह दी जाती है की वह ऑनलाइन बुक करने का ही प्रयास करें।
  • यदि को व्यक्ति कोविड-19 से प्रभावित है तो वह मंदिर दर्शन के लिए योग्य नहीं माना जायेगा।
  • मंदिर में दर्शन करने के लिए सभी तीर्थयात्रियों को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा।
  • सभी भक्तो को मंदिर दर्शन के लिए मास्क एवं गलव्स पहन के मंदिर में प्रवेश करना होगा।
  • दर्शन के लिए विशेष रूप से स्वछता का ध्यान रखना होगा।
  • 10 वर्ष की आयु से छोटे बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को महामारी के समय में मंदिर परिषर में ना आने की सलाह दी जाती है।
  • मंदिर के दर्शन के लिए केवल सिमित संख्या में ही लोगो को प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।
  • मंदिर दर्शन के लिए भक्तों को किसी भी प्रकार के फूल एवं प्रसाद लेकर नहीं आना होगा।
  • मादक पेय, सिगार, पान, गुटखा और अन्य नशीला पदार्थ मंदिर में ले जाना पूर्ण रूप से वर्जित है।

Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking process

शेगांव गजानन महाराज ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें।

  • गजानन महाराज ई-पास बुकिंग ऑनलाइन बुक करने के लिए www.gajananmaharaj.org की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Darshan E-Pass के विकल्प में क्लिक करें। शेगांव गजानन महाराज ऑनलाइन बुकिंग
  • अब अगले पेज दिए गए सभी नियमों को पढ़कर I Accept Terms and Conditions के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात अपना आधार नंबर दर्ज करके Submit for Darshan E-Pass के विकल्प में क्लिक करें। शेगांव गजानन महाराज ऑनलाइन बुकिंग

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking

  • ऑनलाइन उपयोगकर्ता को इसके पश्चात नीचे दिए गए टिकट बुकिंग फॉर्म पर रिडाइरेक्ट करता है।

gajanan maharaj e pass helpline number

पता :-

  • Shri Gajanan Maharaj Sansthan, Shegaon
  • टीक्यू। शेगांव – 444203 जिला- बुलडाना (एमएस)         
  • ई-मेल: sansthangajananmaharaj.org

शेगांव गजानन महाराज दर्शन से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)

शेगांव गजानन महाराज मंदिर कहाँ स्थित है ?
शेगांव गजानन महाराज मंदिर महाराष्ट्र राज्य में स्थित है।
Shegaon Gajanan Maharaj मंदिर के दर्शन हेतु समय क्या निर्धारित किया गया है ?
मंदिर परिषद् के द्वारा Shegaon Gajanan Maharaj जी के दर्शन करने के लिए सुबह 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
Darshan E-Pass के लिए श्रद्धालु कहाँ से बुकिंग कर सकते है ?
मंदिर परिषर के द्वारा इसके लिए वेबसाइट लॉन्च की गयी है सभी श्रद्धालु शेगांव गजानन महाराज जी के दर्शन हेतु Darshan E-Pass के लिए www.gajananmaharaj.org की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
शेगांव गजानन महाराज मंदिर में दर्शन की अनुमति के लिए भक्त के पास क्या होना चाहिए ?
यदि आप शेगांव गजानन महाराज मंदिर के दर्शन के लिए जाते है तो आपके पास दर्शन के लिए ई पास एवं आधार कार्ड जैसे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए
क्या शेगांव के लिए दर्शन पास जरूरी है?
जी हाँ, मंदिर में प्रवेश करने के लिए आपको दर्शन पास की आवश्यकता पड़ेगी।

Leave a Comment