Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online @online.sai.org.in

दोस्तों आपने भी कभी न कभी शिरडी में जाकर श्री साईं बाबा जी के दर्शन (Shri Sai Shirdi Darshan) करने का सपना जरूर देखा होगा, जैसे की आप सभी लोग जानते हैं की शिरडी के साईं बाबा भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में ही प्रख्यात हैं। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का एक जीता जगता स्वरूप है। भारत देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक ऐसे कई सुसज्जित मंदिर हैं जिनकी की आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसी क्रम में शिरडी के साईं बाबा का मंदिर भी भारत के अमीर तथा काफी बड़े मंदिरों में गिना जाता है।

लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के द्वारा दर्शन के लिए Ticket Booking की व्यवस्था को रखा है। इसके लिए संस्था के द्वारा एक पोर्टल @online.sai.org.in को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप भी Shri Sai Shirdi Darshan के लिए Ticket Book करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे की श्री साईं बाबा जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें ? बुकिंग Free होगी या Paid ? शिरडी के टिकट कितने रूपये का है ?

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online @online.sai.org.in
Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online @online.sai.org.in

इन सभी की जानकारी आज हम अपने आर्टिकल की मदद से आपको बताएंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें। अगर आप भी शिरडी में साईं बाबा जी का दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको बहुत लाभ पहुंचाएगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Shri Sai Shirdi Darshan

श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान श्री साईं बाबा जी के मंदिर का शासी तथा प्रशासनिक निकाय है। यही संस्था साईं बाबा जी के मंदिर का दिन प्रतिदिन की गतिविधियों को नियंत्रित और नज़र रखती है। यह संस्था श्रद्धालुओं को आवास, भोजन (मुफ्त), जलपान, जैसी अनेकों व्यवस्थाओं को प्रदान करती है। हाल ही में हुई घोषणाओं के अनुसार जो भी भक्त दर्शन करना चाहता है वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अब आराम से आवेदन कर सकता है। तीर्थयात्रियों के द्वारा अब Free/Paid दोनों तरीको से दर्शन कर सकते हैं। जिस समय भी आप मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे आपको विशेष तौर पर कोविड की गाइडलाइंस को भी फॉलो करना होगा।

इसे भी देखें >>> बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी

श्री साईं शिरडी दर्शन टिकट बुकिंग से संबंधित मुख्य बातें

आर्टिकलShri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking,
संस्था का नामश्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान
राज्यमहाराष्ट्र
दर्शन समयसुबह 6:00 से रात 08:00 बजे तक
टिकिट की कीमत 200 रुपये प्रति व्यक्ति
पोर्टल की शुरुआतअगस्त 2011
किसके द्वारा शुरू की गयीश्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के द्वारा
लाभार्थीसभी दर्शन करने वाले श्रद्धालु
सुविधाFree/Paid ऑनलाइन बुकिंग
पोर्टल का उद्देश्यसाई बाबा शिरडी दर्शन हेतु ऑनलाइन बुकिंग
आवेदन हेतु वेबसाइट (यहां क्लिक करें)
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
Key Points Regarding Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking

श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर पंजीकरण संबंधी दिशानिर्देश 

संस्था के द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए कुछ दिशा निर्देशों को भी रखा गया है जिनका पालन करना अति आवश्यक है हमारे द्वारा आपको आपको नीचे बताया जाएगा की पंजीकरण के समय क्या क्या दिशा निर्देश रखने चाहिए।

  • सबसे पहले यह ध्यान रखने योग्य है की आपके पास एक वैध ईमेल आईडी और पहचान पात्र होना चाहिए।
  • ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए ही है।
  • आवेदनकर्ता भक्तो को अपना मूल विवरण और आवश्यक दस्तावेजों को ही दर्ज करना चाहिए।
  • जो भी नागरिक पोर्टल पर रजिस्टर करना चाहते हैं उनको सबसे नवीनतम फोटो को बताए गए निश्चित आकर में अपलोड करना होगा।
  • पोर्टल पर कोई भी जानकारी डालते वक्त किसी भी परेशानी से बचने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंटरनेट की व्यवस्था को अच्छे तरीके से जांचना चाहिए।
  • आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आप सभी जानकारियों को सही व सटीक दर्ज करें।

Shri Sai Shirdi Darshan @online.sai.org.in पर registration की प्रक्रिया

अगर आप भी Shri Sai Shirdi Darshan के लिए Ticket Book करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के आधिकारिक पोर्टल @online.sai.org.in पर करना होगा। अगर आपने सबसे पहले इसमें खुद का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको सबसे पहले इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद ही आप Shri Sai Shirdi Darshan की वेबसाइट पर अपना टिकट बुक करवा सकते हैं। साईं बाबा की आधिकारिक वेबसाइट पर किस प्रकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं इसकी प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे बताई गयी है।

  • Ticket Book करने के लिए आपको सबसे पहले श्री साईं बाबा ट्रस्ट संस्थान के द्वारा लॉन्च की गयी आधिकारिक पोर्टल online.sai.org.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Shri Sai Shirdi Darshan @online.sai.org.in पर registration की प्रक्रिया
Shri Sai Shirdi Darshan @online.sai.org.in पर registration की प्रक्रिया
  • जैसे ही आप रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करोगे आपके सामने एक फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा जिसमे की आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पता, देश, राज्य, पिनकोड ,फोटो आईडी प्रोफ (जैसे आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,राशन कार्ड ,वोटर कार्ड में से किसी एक को सेलेक्ट कर दें ) और फोटो एआईडी कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा।
श्री साईं शिरडी दर्शन टिकट बुकिंग, मुफ्त/पेड बुक ऑनलाइन, श्री साईं टिकट बुकिंग
श्री साईं शिरडी दर्शन टिकट बुकिंग, मुफ्त/पेड बुक ऑनलाइन, श्री साईं टिकट बुकिंग
  • अब आपको create a password के विकल्प पर एक पासवर्ड बनाना होगा और confirm your password के विकल्प पर अपना बनाए हुए पासवर्ड को दुबारा लिखना होगा।
  • और इसके बाद आपको term and condition के बॉक्स पर क्लिक करना होगा। और अंत में आपको continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके दर्ज किए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे की आपको दर्ज करना होगा और continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके अकाउंट को एक्टिव करने के लिए आपके ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेट लिंक भेज दी जाएगी, और इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

इसे भी देखें >>> चारधाम यात्रा 2023 ऑनलाइन पंजीकरण [शुरू!]

श्री साईं शिरडी दर्शन वेबसाइट पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

जैसे की आप सब लोगों को पता ही है की श्री साईं शिरडी दर्शन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मंदिर में रोजाना 15000 श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए Darshan passes बनाए जा रहे हैं जिनमे से भी 10 हजार दर्शन पास मुफ्त दिए जाएंगे तथा 5000 दर्शन पास भुगतान करने के बाद दिए जाएंगे। साई बाबा के दर्शन करने के लिए आपके पास दर्शन पास होना बहुत जरुरी है। अगर आप सोच रहे हैं की आपको यह पास ऑफलाइन प्राप्त हो जाएगा तो आप गलत हैं यह केवल ऑनलाइन ही प्रदान किए जा रहे हैं।

अगर आप भी अपने लिए एक दर्शन पास को बुक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले online.sai.org.in पर लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गयी है :-

  • सबसे पहले आपको लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट online.sai.org.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने लॉगिन करने का एक विकल्प आएगा जिसमे की आपको username और password को डालना होगा।
Procedure to Login to Shri Sai Shirdi Darshan Website
Procedure to Login to Shri Sai Shirdi Darshan Website
  • इसमें आपको अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी नंबर अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, पासवर्ड के विकल्प पर आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपकी सभी जानकारियां खुल जाएंगी।
  • मेन्यू बार में आपको free darshan और paid darshan का विकल्प भी दिख जाएगा।

Shirdi Darshan Ticket Booking की प्रक्रिया

आप दर्शन पास (Darshan Ticket) को दो माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं, या तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाकर टिकिट को बुक कर सकते हैं या फिर shri saibaba sansthan shirdi मोबाइल एप्लीकेशन को डाऊनलोड कर आप इस एप्लिकेशन से भी दर्शन पास (Darshan Ticket) को बुक (Book) कर सकते हैं। अगर आप भी Shirdi Darshan Ticket Booking करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें। अगर आप इनकी एप्लिकेशन से दर्शन पास को बुक करना चाहते है तो आपको वहां पर केवल paid का ही विकल्प दिखाई देगा, और फ्री में आप केवल इनकी वेबसाइट से ही बुक कर सकते हैं।

  • इनकी वेबसाइट से बुक करने के लिए आपको सबसे पहले shri saibaba sansthan trust shirdi की ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाना होगा।
  • जाने के बाद आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने के नया पेज कहकर सामने आ जाएगा जिसमे की आपको लेटेस्ट अपडेट के विकल्प पर to free darshan passes please click here का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा, या फिर आप मीनू बार पर DARSHAN वाले विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको date को सेलेक्ट करना होगा। यहाँ से आप यह भी देख सकते हैं की किस तारीख को स्लॉट उपलब्ध हैं और किस दिन स्लॉट उपलब्ध नहीं हैं। जिस दिन भी आपको दिख जाए की स्लॉट खाली हैं आप उस दिन का चयन कर सकते हैं।
  • अब आपके स्लॉट का चयन करने के बाद टाइम शो करेगा, यह आपको अपने सुविधा के अनुसार सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको नंबर और पर्सन वाली जगह ऊनि संख्या को डालनी होगी जितने की दर्शन करने के लिए जाएंगे।
  • इसके बाद आपको आयु ,लिंग ,फोटो आईडी प्रूफ ,आईडी कार्ड नंबर और फोटो को सेलेक्ट करके सभी जानकारियों को भर देना होगा।
Shirdi Darshan Ticket Booking की प्रक्रिया
Shirdi Darshan Ticket Booking की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने  proceed to payment का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करके इसका भुगतान करना होगा।
  • भुगतान करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करके confirm and print के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप इस प्रिंट को संभाल कर अपने पास भी रख सकते हैं।

इसे भी देखें >>>> सावन में शिवभक्त क्यों करते हैं कांवड़ यात्रा, जानें इसका इतिहास और महत्व

shri saibaba sansthan shirdi मोबाइल एप्लीकेशन

  • shri saibaba sansthan shirdi मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • और shri saibaba sansthan shirdi को सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने यह एप्लिकेशन आ जाएगा जिसमे की आपको install के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से यह आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
shri saibaba sansthan shirdi मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड प्रक्रिया
shri saibaba sansthan shirdi मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड प्रक्रिया

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर


क्या शिरडी में paid दर्शन उपलब्ध है ?

जी हाँ, शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए paid दर्शन उपलब्ध है जिसकी लागत 200 रूपये है।

साई बाबा संस्थान की ब्रांच कितनी है ?

साई बाबा संस्थान की ब्रांच केवल मुंबई के दादर में स्तिथ है।

क्या Shri Sai Shirdi Darshan Ticket को ऑफलाइन माध्यम से बुक कर सकते हैं ?

नहीं, Shri Sai Shirdi Darshan Ticket को आप केवल ऑनलाइन माध्यम से बुक कर सकते हैं।

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket को ऑनलाइन बुक कैसे करें ?

आप दर्शन पास (Darshan Ticket) को दो माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं, या तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in पर जाकर टिकिट को बुक कर सकते हैं या फिर shri saibaba sansthan shirdi मोबाइल एप्लीकेशन को डाऊनलोड कर आप इस एप्लिकेशन से भी दर्शन पास (Darshan Ticket) को बुक (Book) कर सकते हैं।

Leave a Comment