उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बरोजगारी की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए यूपी कौशल सतरंग योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से राज्य के युवकों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसरों से जोड़ा जायेगा।
सरकार द्वारा राज्य के युवकों के सपनों को साकार करने एवं उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए इस स्कीम की शुरुआत की गई है। युवकों के कौशल को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जायेंगे।
वर्तमान समय में उच्चस्तर की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात भी युवक को नौकरी का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है, ऐसे में आर्थिक रूप से गरीब परिवार के युवक और भी गरीब होते जा रहे है। इस समस्या से मुक्ति प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा युवकों को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
राज्य सरकार की ही तरह केंद्र सरकार भी देश के गरीब परिवारों के युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए कई योजनाए संचालित करती रहती है। जिनमे से एक प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना भी संचालित की गई है। जिसके तहत केंद्र सरकार देश के नागरिकों को कई रोजगार के अवसरों से जोड़ सकेंगे।
यूपी कौशल सतरंग योजना
यूपी कौशल सतरंग योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के युवकों को रोजगार संबंधित सेवा प्रदान करने के लिए की गई है। देश के जनसंख्या क्षेत्र में सबसे बढ़ा राज्य होने के कारण यह कई ऐसे क्षेत्र है जहाँ युवकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस स्कीम की सहायता से कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उम्मीदवारों को रोजगारों से जोड़ा जायेगा।
सरकार द्वारा राज्य के लगभग 2.37 लाख नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। इसलिए स्कीम को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए सरकार द्वारा 3 लाख करोड़ का वित्तीय बजट निर्धारित किया गया है।
UP Kaushal Satrang Yojana के तहत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब बेरोजगार युवकों को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिसके लिए राज्य के प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जायेंगे जिनमे युवक उत्त्तम प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
साथ ही राज्य में समय-समय पर रोजगार कौशल मेले का भी आयोजन किया जायेगा जिसके माध्यम से लाभार्थी अपने कौशल का प्रदर्शन करके रोजगार का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे प्रतिभावान उम्मीदवारों को स्कीम के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
Kaushal Satrang Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित की जाएगी जिससे लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिक सरलता से आवेदन करने में सक्षम होंगे।
UP Kaushal Satrang Yojana Highlights
योजना | यूपी कौशल सतरंग योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई है | माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के वेरोजगार युवक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी लॉन्च नहीं की गई है |
उत्तरप्रदेश कौशल सतरंग योजना उद्देश्य
योजना के माध्यम से राज्य आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। प्रत्येक युवक जो अपनी प्रतिभा के अनुरूप रोजगार की प्राप्ति करने के इच्छुक है उन्हें स्कीम के मध्यम से सहायता प्राप्त हो सकेगी। राज्य में बेरोजगारी की समस्या में गिरावट लाकर रोजगार का विस्तार करना ही राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है।
(Pi Bureau)
— Politics Insight (@PoliticsInsigh1) March 12, 2020
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को लोकभवन में आयोजित कौशल सतरंग कार्यक्रम में शामिल हुए और यहां पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक आरोग्य मित्र की तैनाती की जाएगी। इस योजना से प्रदेश के 22 लाख युवाओं # https://t.co/gyHeIscxS2 pic.twitter.com/W6rbbGMvGY
यूपी कौशल सतरंग योजना
यूपी कौशल सतरंग योजना 2023 के लिए 07 नई योजनाओं का भी गठन किया गया है। जिनकी सूचि निचे निम्नलिखित है :-
- मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना :- इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के उम्मीदवार युवको को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 2,500 रुपये का वित्तीय भत्ता भी प्रदान किया जायेगा। प्रदान की जाने वाली राशि दो भागों में विभाजित की गई है जिसके तहत उम्मीदवार को 1500 रुपये की वित्तीय सहायता केंद्र सरकार की और से एवं 1000 रुपये राज्य सरकार की और से प्रदान किये जायेंगे।
- सीएम युवा हब योजना :- योजना को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए सरकार द्वारा 1200 करोड़ का वित्तीय बजट निर्धारित किया जायेगा। साथ ही योजना को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 30,000 रुपये भी खर्च किये गए है। स्कीम के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को कौशल प्रदान करके मनपसंद नौकरी प्रदान की जाएगी।
- तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा योजना :- राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के बेरोजगार नागरिकों तक स्कीम की सूचना एलईडी वैन द्वारा नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी।
- जिला कौशल विकास योजना :- जिला कौशल विकास योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार से जॉन के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता के तहत कार्य कर रहे नागरिकों की एक कमेटी का गठन किया जायेगा।
- प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलव्ध करवाना :- यूपी कौशल सतरंग योजना के माध्यम से उम्मीदवार युवकों को रोजगार प्रदान करने से पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए आवेदक आईआईटी कानपूर, आईआईटी लखनऊ एवं एमओयू संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
- रिकग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निग (RPL) :- स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी परम्परागत उद्योगों से संबंधित कर्मचारियों को प्रमाण प्रदान करना होगा।
- तीन प्लेसमेंट एजेंसी के साथ AMOU किया गया है :- इसकी सहायता से बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के पश्चात बेहतर रोजगार सेवा प्रदान की जाएगी। जिससे वह अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण भलीभांति प्रकार से कर सकेंगे।
यूपी कौशल सतरंग योजना लाभ एवं विशेषताएं
- Uttar Pradesh Kaushal Satrang Yojana की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई है।
- स्कीम के तहत राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार मिलेगा।
- योजना के माध्यम से राज्य के गरीब नागरिकों के परिवार को आर्थिक मजबूती प्राप्त हो सकेगी।
- सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे युवकों को स्कीम के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
- राज्य के प्रत्येक जिलों में कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जायेंगे जहाँ लाभार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
- सरकार द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला भी आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत उम्मीदवार अपने कौशल का प्रदर्शन करके लाभ के भागिदार बन सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत राज्य के 2.37 लाख नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा।
- स्कीम के तहत राज्य सरकार द्वारा 3 लाख करोड़ रुपये का वित्तीय बजट निर्धारित किया जायेगा।
उत्तरप्रदेश कौशल सतरंग योजना मुख्य पात्रताएं
- UP Kaushal Satrang Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- स्कीम के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा।
- योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- स्कीम के तहत आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- स्कीम के तहत राज्य के प्रत्येक वर्ग के नागरिक आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है।
- स्कीम के तहत BPL कार्ड धारकों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
यूपी कौशल सतरंग योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते का विवरण
- शैक्षिक योग्यता
यूपी कौशल सतरंग योजना आवेदन प्रक्रिया
Uttar Pradesh Kaushal Satrang Yojana में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अभी कुछ समय तक इन्तजार करना होगा। क्योकि सरकार द्वारा स्कीम की शुरुआत अभी हाल ही में की गई है इसलिए अभी इसकी आधिकारिक वेबसाइट एवं ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च नहीं की गई है। लेकिन जैसे ही हमें सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होती है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।
उत्तरप्रदेश कौशल सतरंग योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
UP Kaushal Satrang Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
यूपी कौशल सतरंग योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Uttar Pradesh Kaushal Satrang Yojana के तहत लाभार्थी कौन है ?
उत्तरप्रदेश कौशल सतरंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?