उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023: UP Shadi Anudan Yojana Online Apply

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य में बेटियों के कल्याण हेतु कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है।

ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवारों की बेटियों को उनके विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की शुरुआत की गई है।

जिसके माध्यम से सरकार एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और जनरल वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों को विवाह के लिए 51,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इसके लिए नागरिकों को योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

इसके साथ ही अगर आप यूपी विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023: UP Shadi Anudan Yojana Online Apply
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

यूपी विवाह अनुदान योजना 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यूपी शादी अनुदान योजना की शुरुआत वर्ष 2016-17 में की गई थी।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना को आरम्भ करने के पीछे सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी श्रेणियों के गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब होने के कारण उनके पास बेटी के विवाह के लिए किसी तरह की बचत नहीं होती उन्हें विवाह के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर विवाह में होने वाले खर्च से राहत प्रदान करना है।

इसके लिए राज्य सरकार शादी अनुदान योजना के माध्यम से बेटियों को विवाह के लिए 51,000 रूपये की राशि जिसमे 35,000 रूपये कन्या के खाते में डाले जाएँगे, 10 हजार रूपये शादी का सामान और 6,000 रूपये शादी में होने वाले खर्चे के लिए दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए बालिका की आयु 18 वर्ष और उसके वर की आयु 21 वर्ष होनी आवश्यक है, यह लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को प्राप्त हो सकेगा।

UP Shadi Anudan Yojana 2023: Details

योजना का नामउत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
साल2023
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
योजना के लाभार्थीराज्य के गरीब परिवार की बेटियाँ
सहायता राशि51,000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइटclick here

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की पात्रता

  • योजना में आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी बालिका की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक और उसके वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले जिन उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 46,080 रूपये होगी वह योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
  • उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना में शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले उम्मीदवारों की वार्षिक आय 50,6460 रूपये निर्धारित की गई है।
  • विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है।

यूपी विवाह अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले यूपी शादी अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको नया पंजीकरण का लिंक दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको लिंक में सामान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग आवेदन, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन, अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन का विकल्प दिखाई देगा। UP-shadi-vivah-anudan-yojana-apply
  • यहाँ आपको दी गई श्रेणी में से अपनी श्रेणी के विकल्प का चयन करना होगा। Shadi-vivah-anudan-yojana-application-form
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजा का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का विवरण में पुत्री की शादी तिथि, जनपद, शहर/ग्रामीण क्षेत्र, तहसील, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
  • अब आखिर में फॉर्म की पूरी जाँच करके आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
  • इस तरह योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी विवाह अनुदान योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • लड़की और वर काबर्थ सर्टिफिकेट
  • बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की आवेदन स्थिति ऐसे देखें

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में आवेदन के बाद आवेदन की स्थिति देखने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले शादी अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आवेदन पत्र की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Vivah-anudan-yojana-application-status-check
  • इसके बाद अगले पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक नंबर और पासवर्ड भरना होगा।
  • अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद योजना की आवेदन स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले यूपी शादी अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको श्रेणी का चयन करके पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी विवाह अनुदान योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को विवाह में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए यूपी विवाह अनुदान योजना का आरम्भ किया गया है।
  • योजना का लाभ राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और जनरल वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों को प्राप्त हो सकेगा।
  • लाभार्थी बालिका की शादी के लिए सरकार द्वारा 51,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • विवाह अनुदान योजना के माध्यम से लाभार्थी को दी जाने वाले राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक घर बैठे ही योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
  • राज्य की 18 वर्ष से अधिक आयु की बालिका को ही विवाह के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, जिससे समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।
  • उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे परिवारों को विवाह के लिए बैंक या बाहर से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • लाभार्थी परिवारों को बेटी के विवाह में होने वाले खर्चे से राहत मिल सकेगी।

यूपी शादी अनुदान योजना 2023 से जुड़े (FAQ)

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है?
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना राज्य के सभी वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों को विवाह हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार 18 वर्ष की बालिका जिसके वर की आयु 21 वर्ष है उसके विवाह के लिए योजना का लाभ प्रदान करती है।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in है।
योजना के लाभार्थियों को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी?
योजना के लाभार्थी बालिका को 51000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
शादी अनुदान योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
शादी अनुदान योजना से संबंधित जानकारी के लिए सामान्य, एससी, एसटी वर्ग के लिए हेल्पलाइन नंबर: 18004190001, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हेल्पलाइन नंबर : 18001808131 और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए हेल्पलाइन नंबर : 0522-2286199 है।

यूपी शादी अनुदान योजना 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment